CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BHILAI DESK जूनियर नेशनल डॉजबॉल चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ की टीम घोषित
16 वी जूनियर नेशनल डॉजबॉल चैंपियनशिप का आयोजन मंडी हिमाचल प्रदेश में 4 से 7 जुलाई तक आयोजन होगा. डॉजबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा यह नेशनल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है.
जिसमें 24 राज्यों की बालक एवं बालिकाओं की टीम भाग ले रही है. इस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ टीम भी हिस्सा लेंगे जसके लिए टीम का सिलेक्शन ट्रायल्स कुछ दिन पूर्व किया गया जिसमें चयनित खिलाड़ी का प्रैक्टिस कैंप भिलाई स्पोर्ट्स अकादमी सेक्टर 2 में आयोजित है.
छत्तीसगढ़ डॉज बॉल टीम में
बॉयज़
1. मोहनीश कुमार साहू
2. गुनती मोहित कुमार
3. अवनीश यादव
4. छत्रपाल पटेल
5. किशन गुप्ता
6. कनिष्क विश्वकर्मा
7. तनिष्क विश्वकर्मा
8. विस्वास पाटिल
9. अथर्व कश्यप
10. मानव कश्यप
11. अरनेव अग्रवाल
12. सुजल साहो
13. आयुष
गर्ल्स
1. शिखा चौधरी
2. नेहा सोनकर
3. गुंजा सोनकर
4. साक्षी वर्मा
5. टीशा पटेल
6. राशि कारिया
7. दिव्या
8. प्रीति
9. हरजीत
10. सोनिया
टीम कोच नेहा कौर मैनेजर विनय साहू है। यह जानकारी छत्तीसगढ़ के महासचिव के अहमद ने दिया.