CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK आरके सारडा विद्या मंदिर में शुरू हुआ अंडर17 टेनिस स्पर्धा
भवन्स आर के सारडा विद्या मंदिर द्वारा अंडर17 बालक बालिकाओ का टेनिस टूर्नामेंट 19 से 21 जून तक भवन्स स्कूल के टेनिस कोर्ट में किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन आज छग टेनिस संघ के सहसचिव रुपेंद्र सिंह चौहान एवं भवन्स के प्राचार्य अमितावा घोष ने किया.
इस टेनिस टूर्नामेंट में लगभग 40 टेनिस खिलाड़ी भाग ले रहे है. मुख्य आयोजन सचिव महेश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रतियोगिता के फायनल मैच 21 जून को खेले जाएंगे.
आज खेले गये मैचेस के परिणाम में
लक्ष्य अग्रवाल ने प्रथम अग्रवाल को 6/ 1 से
आकर्ष पाण्डे ने सिद्धार्थ गुरुन को 6 / 1 से
खुश झावर ने आरव राय को 6/0 से
साकेत चंद्वासकार ने तन्मय गोयल को 6/ से
सहज अग्रवाल ने अनरानवा को 6/0 से
हेमराज ने वेद ठक्कर को टाई ब्रेकर 7/ 5
विहार शरण ने सार्थक शर्मा को 6/ 3
.जश्ममन ने आद्विक को 6/ 0 से
.नमीश ने अमनदीप को टाई ब्रेकर में 7/2 से
.शौर्य ने दर्शन को 6/ 0 से
आयुष ने पूरब को 6 / से
आरव आसती ने युवंश को 6/2 से
.वेदांचल ने चैतन्य को 6/ 1
अंश चोपड़ा ने कबीर को 6/0 हराया