SENIOR ELITE CRICKET TOURNAMENT बीएसपी ने बोनस अंक के साथ बिलासपुर को हराया
रायपुर के आरडीसीए मैदान में चल रहे बिलासपुर और बीएसपी के मुकाबले में बीएसपी ने दुसरे दिन का खेल खत्म होते तक 5 विकेट खोकर 480 रन बना लिए थे। आज सुबह तीसरे दिन का खेल खेलते हुए बीएसपी ने 154.1 ओवर में 9 विकेट खोकर 530 रनों पर पारी घोषित कर दी। बीएसपी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शाकिब अहमद ने 128 रन अमनदीप खरे 28 रन और सौरव खेरवार ने 19 रनों का योगदान दिया। बिलासपुर सीनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए इम्तियाज खान ने 4 विकेट शुभम सिंह ठाकुर ने 3 विकेट और दीपक सिंह बघेल ने एक विकेट प्राप्त किए। बीएसपी ने पहली पारी में बिलासपुर से 381 रनों की बढ़त बना ली। बिलासपुर ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुए 73.5 ओवर में 186 रन ही बनाकर पूरी टीम आउट हो गई ,बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अल्तमस खान ने 37 रन अनुराग मिश्रा ने 28 रन सय्यद नावेद अली ने 24 रन और आनंद पासवान ने 25 रनों का योगदान दिया। बीएसपी की ओर से गेंदबाजी करते हुए जीवेश भुट्टे ने 4 विकेट वी नीतीश राव ने तीन विकेट और सौरव खेरवार ने 2 विकेट प्राप्त किए। इस तरह बीएसपी ने बिलासपुर को एक पारी और 195 रनों से शिकस्त दी। और इसमें बीएसपी को बोनस अंक के साथ 7 अंक और बिलासपुर सीनियर 0 अंक प्राप्त हुए।बिलासपुर सीनियर का अगला मैच 14 मार्च को रायपुर के आरडीसीए मैदान में दुर्ग के मध्य खेला जाएगा। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया.