CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK सीनियर स्टेट शतरंज चयन स्पर्धा में रायपुर के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
महिला वर्ग में तनीशा बनी राज्य विजेता ,प्राची रही रनर अप
विगत दिनों 7 से 10 जून तक सीनियर स्टेट फीडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन राज्य शतरंज संघ की संबद्धता में जिला शतरंज संघ महासमुंद ने पिथोरा में आयोजित किया. यह स्पर्धा ओपन तथा महिला वर्ग की थी।
इसमें महिला वर्ग से रायपुर की तनीशा ड्रोलिया 8 में से 6 अंक बनाकर विजेता रही उन्हें ट्रॉफी के साथ 7000/ नकद राशि से सम्मानित किया गया,तथा राजधानी की ही अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्राची यादव ने 5.5 अंकों के साथ उपविजेता बनी. उन्हें उपविजेता ट्रॉफी के साथ 5000 नकद के साथ सम्मानित किया गया.
महिला वर्ग में ही रायपुर की अदिति व अदविका सातवे तथा आठवें स्थान पर रही उन्हें 2000 नकद और मोमेंटो से पुरस्कृत किया गया.
विजेता और उपविजेता इन दोनो खिलाड़ियों में खास बात यह रही की इन्होंने अधिकतर मैच ओपन प्रतियोगियों (पुरुष खिलाड़ियों) के साथ खेलकर अंक हासिल किए और मुकाबले में कड़ी टक्कर दी.
READ THIS ARTICLE KHELNEWZ CENTRAL DESK जूनियर नेशनल रग्बी चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के गर्ल्स टीम का विजयी आगाज़
उक्त खिलाड़ियों का चयन तमिलनाडु में होने वाले नेशनल स्पर्धा के लिए हुआ।
रायपुर के अन्य खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया जिनमें आयु वर्ग 11 मेंअदवित पांडे दूसरे, 13 में देवांश जैन पहले स्थान पर रहे उन्होंने 98 रेटिंग अंक भी बढ़ाया. आलोक कन्नौजे आयु वर्ग 15 में पहले स्थान पर रहे, उत्कर्ष यादव दूसरे, सबसे कम उम्र का खिताब भी रायपुर के युवान कश्यप, (साढ़े 5 साल ने जीता). स्पर्धा में रायपुर से 37 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. फिडे इंस्ट्रक्टर रोहित यादव कोच के रूप में उपस्थित रहे.
राजधानी के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ,सचिव नवीन शुक्ला, सदस्यों में गौरव दीवान, संदीप दीवान एवं रायपुर के वरिष्ठ खिलाड़ियों ने भी सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित किये.