ELITE GROUP INTER DISTRICT SENIOR CRICKET TOURNAMENT अतुल शर्मा के ६ विकेट के बदौलत बिलासपुर ब्लू ने दर्ज पहली जीत
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित चीफ मिनिस्टर एलिट ग्रुप इंटर डिस्टिक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बिलासपुर ब्लू ने अपना पहला मैच 9 मार्च को दल्ली राजहरा के मैदान में राजनांदगांव के मध्य खेलने उतरी। बिलासपुर ब्लू ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 111 रन बना लिए थे। आज तीसरे दिन का खेल खेला गया और बिलासपुर ब्लू ने कल के स्कोर से आगे खेलते हुए 75.2 ओवर में 160 रन बनाकर आउट हो गई। बिलासपुर ब्लू की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद इरफान ने 47 रन और राजकमल चौधरी ने 28 रनों का योगदान दिया। राजनांदगांव की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहन टांक ने 55 रन देकर पांच विकेट अजय मंडल ने दो विकेट और दीपक यादव ने एक विकेट प्राप्त किए। बिलासपुर ब्लू ने राजनांदगांव को जीत के लिए 195 रनों का लक्ष्य रखा था। खेल के लगभग डेढ़ दिन बचे हुए थे। लेकिन बिलासपुर ब्लू के फिरकी गेंदबाजों ने 195 रनों का लक्ष्य को भी राजनांदगांव के लिए पहाड़ जैसा बना दिया और मात्र 47.1 ओवर में 146 रन पर राजनांदगांव को ढेर कर दी। राजनांदगांव की ओर से बल्लेबाजी करते हुए एकमात्र खिलाड़ी अजय मंडल ने नाबाद रहते हुए राजनंदगांव को जीत हासिल कराने में नाकाम रहे और 88 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 75 रन बना पाए । इसके अलावा यश ठाकुर ने 19 रन और हर्ष साहू ने 17 रनों का योगदान दिया। बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए बिलासपुर ब्लू के कप्तान अतुल शर्मा ने 17 ओवर में 65 रन देकर महत्वपूर्ण ६ विकेट प्राप्त किए, और उनका साथ बखूबी निभाते हुए राजकमल चौधरी ने भी 20.1 ओवर में 55 रन देकर चार विकेट प्राप्त किए। इस तरह बिलासपुर ब्लू के कोच भूपेन्द्र पांडे के मार्गदर्शन और घातक गेंदबाजी के बदौलत राजनांदगांव को 48 रनो से शिकस्त दी। और अपने नाम 6 अंक अर्जित किए। और राजनांदगांव को 0 अंक पर संतुष्ट करना पड़ा। बिलासपुर ब्लू का दूसरा मैच १४ मार्च को बीएसपी मैदान में रायपुर के मध्य खेला जाएगा