NAVBHARAT ALL INDIA HOCKEY TOURNAMENT हरयाणा और राउरकेल्ला की टीम पुरुष हॉकी के फाइनल में पहुंची
नवभारत द्वारा आयोजित आल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट में आज पुरुष वर्ग के सेमी फाइनल मुकाबले खेले गए। दिन का पहला सेमीफइनल मुकाबला यंग स्टार हरयाणा विरुद्ध श्री मेघ बरन सिंह करमपुर के मध्य हुआ। आज के मुकाबले में दोनों टीम एक दूसरे पर हावी होती रही। बेहतरीन हॉकी का मुजायरा आज के सेमी फाइनल मुकाबले में देखने को मिला, जिसमे हरयाणा की टीम ने उनके बेहतरीन खिलाड़ी हरमन के शानदार परफॉरमेंस से २-१ से यह मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब रहे। पहले मुकाबले की तरह दूसरा मुकाबला भी काटो की टक्कड़ का रहा जिसमे ग्रीन आर्मी बैंगलोर और सेल राउरकेल्ला का आपस में फाइनल में पहुंचने के लिए जबरदस्त हॉकी का भिड़ंत दिखा। दोनों ही टीम लगातार गोल करने के मौके ढूंढती रही और कई बेहतरीन मूव्स बनाये। सेल ने यह मैच १ के मुकाबले २ गोल से जीत दर्ज किया। सेल के खिलाड़ी तरुण यादव को बेहतरीन परफॉरमेंस की वजह से मैन ऑफ़ द मैच के अवार्ड से नवाज़ा गया। हॉकी के इस महा आयोजन जिसका श्रेय नवभारत को जाता है का अंतिम दिन है जिसमे महिला एवं पुरुष दोनों वर्गो का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा।