CPL T-20 फील फाइटर बिलासपुर ने वीसी रायपुर कैपिटल को आसानी से हराते हुए क्वालीफ़ायर में प्रवेश किया
आज फील फाइटर बिलासपुर विरुद्ध वीसी रायपुर कैपिटल के मध्य मैच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर वीसी रायपुर कैपिटल ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वीसी रायपुर कैपिटल ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन बनाए। वीसी रायपुर की तरफ से बैटिंग करते हुए अभिषेक शेट्टी ने 23 बॉल पर 34 रन और सौम्या अवस्थी ने 26 बॉल पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे। फील फाइटर बिलासपुर की तरफ से बॉलिंग करते हुए संतोष साहू ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिया और हरजीत ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए। 135 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए फील फाइटर बिलासपुर ने शुरुआती 4 ओवरों में 47 रन बना लिए जिसमें राहुल पगारे ने 17 बॉल पर 23 रन बनाया और संतोष साहू ने 16 बॉल में 22 रनो का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज़ों का विकेट खोने के बाद फील फाइटर के शादाब खान ने पारी संभाली और धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों पर 52 रन बनाए जिसमें उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए और अपनी टीम को जीत दिलाई। वीसी रायपुर कैपिटल की तरफ से बॉलिंग करते हुए सौम्या अवस्थी ने 4 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिए। आज के मैच के मुख्य अतिथि डॉ वंश गोपाल जी वाइस चांसलर पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी, अध्यक्षता श्री सुधीर शर्मा रजिस्टर अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी विशिष्ट अतिथि रामा बघेल पार्षद, शैलेंद्र जयसवाल एल्डरमैन,अखिलेश गुप्ता एल्डरमैन, सुधा गोपाल सिंह एल्डरमैन, काशी रात्रि एल्डरमैन, सुबोध केसरी एल्डरमैन। आज के मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है इससे हमारे जीवन में एकाग्रता एवं अनुशासन आता है। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर राजा अवस्थी जिलाध्यक्ष कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल राशिका माढ़ेवार प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल ऋतु राय प्रदेश सचिव कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल,तौसीफ खान द्वारा किया गया। फाउंडेशन एकेडमी के तत्वाधान में आज का मैच का चौथा दिन बिलासपुर में पूरा किया गया। आज के मैच में मैन ऑफ द मैच रहे फील फाइटर के संतोष साहू जिन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट एवं 16 बॉल में 22 रन बनाये उन्हें यह पुरस्कार श्रीमती शैलेश रितु पांडे द्वारा दिया गया।