अन्तर्महाविद्यालयीन सॉफ्ट बॉल में तखतपुर ने डीपी को हराते हुए चैंपियन बनी
शासकीय जेएमपी महाविद्यालय तखतपुर के तत्वाधान में आयोजित सॉफ्टबॉल पुरुष प्रतियोगिता आज छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान में खेला गया. अंतर महाविद्यालय आयोजन सचिव डॉ वसंत अंचल द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया और इसके अतिरिक्त लगभग 6 महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने ट्रायल में भाग लिए। शासकीय महाविद्यालय तखतपुर, शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी, शासकीय एस एन जी महाविद्यालय मुंगेली, संदीपनी महाविद्यालय मस्तूरी शासकीय विज्ञान महाविद्यालय मुंगेली, डी.पी विप्र महाविद्यालय बिलासपुर की टीम ने भाग लिया. पहला मैच संदीपनी महाविद्यालय विरुद्ध शासकीय विज्ञान महाविद्यालय मुंगेली के मध्य खेला गया जिसमें मुंगेली की टीम विजयी रही, दूसरा मैच शासकीय महाविद्यालय मस्तूरी और एस.एन.जी महाविद्यालय मुंगेली के मध्य खेला गया। जिसमें मस्तूरी कॉलेज विजेता रही, तीसरा मैच मुंगेली और डीपी के मध्य खेला गया जिसमें डीपी विप्र विजेता हुआ और फाइनल में प्रवेश किया. आज का चौथा मैच शासकीय महाविद्यालय मस्तूरी और शासकीय महाविद्यालय तखतपुर के मध्य खेला गया जिसमें तखतपुर महाविद्यालय विजेता और फाइनल में प्रवेश किया। अंतिम और फाइनल मैच डीपी विप्रा महाविद्यालय और शासकीय महाविद्यालय तखतपुर के मध्य खेला गया जिसमें शासकीय महाविद्यालय तखतपुर की टीम विजय हुई और इस सत्र 2021 22 का विजेता होने का गौरव प्राप्त किया और उपविजेता डीपी विप्र महाविद्यालय बिलासपुर रही। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश बिहारी गोरे डॉक्टर अजय यादव, सीपी सिंह, सुरेश भारतीय, देवासी चौबे, सभी महाविद्यालय के क्रीडा अधिकारी छत्तीसगढ़ स्कूल के प्राचार्य सुशील कुमार तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. प्रशिक्षक लखन देवांगन, नागेंद्र सिंह, मुकेश टंडन, विनय दास, शैलेंद्र आहूजा व आयोजन सचिव डॉ वसंत अंचल क्रीड़ा अधिकारी शासकीय महाविद्यालय तखतपुर उपस्थित रहे। निर्णायक के रूप में आकांक्षा ताम्रकार संदीप गहरे लखन देवांगन योगेंद्र यादव अमितेश बाकरे राहुल गंधर्व व अभय मंडल रहे।