CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK एलआईसी की मंडल स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में अंजनी कुमार व ई.व्ही. पद्मावती विजेता बने
भारतीय जीवन बीमा निगम की मंडल स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 10 जून को पंडरी स्थित मंडल कार्यालय में किया गया. उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में एलआईसी के क्रीड़ा एवं मनोरंजन समिति के सह सचिव विनय बैसवाड़े ने जानकारी दिया कि पुरुष वर्ग में दल्लीराजहरा के अंजनी कुमार हजारी एवं महिला वर्ग में भिलाई-1 की श्रीमती ई.व्ही. पद्मावती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम, रायपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक राजेश कुमार सिंह थे एवं इस अवसर पर प्रबंधक (कार्मिक) एन. वेंकटेश, सेलेक्शन समिति के चेयरमैन प्रबंधक (आई.टी.) नीलमणी द्विवेदी, रायपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाईज यूनियन महासचिव सुरेंद्र शर्मा एवं क्रीड़ा एवं मनोरंजन समिति, रायपुर की सचिव श्रीमती संध्या राज उपस्थित थे.
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं फिडे ऑर्बिटर रवि कुमार थे. स्पर्धा के परिणाम में
पुरुष वर्ग :
प्रथम – अंजनी कुमार हजारी (दल्लीराजहरा), द्वितीय आशीष झा (राजनांदगांव), तृतीय – मोहन उम्बरकर (दुर्ग)
महिला वर्ग
प्रथम – श्रीमती ई.व्ही. पद्मावती (भिलाई-1), द्वितीय- श्रीमती चित्रांगिता साहू ( रायपुर-3), तृतीय – श्रीमती वीणा चंदनगर (सरायपाली)
READ THIS ARTICLE KHELNEWZ AMBIKAPUR DESK क्वान की डो मार्शल आर्ट कलर बेल्ट परीक्षा का हुआ सफल आयोजन
प्रतियोगिता में विजेता हुए खिलाड़ी एवं मध्य क्षेत्रीय स्पर्धा के लिये सीधी पात्रता प्राप्त खिलाड़ी पुरुष वर्ग में सागर बघेल (दल्लीराजहरा) का चयन आगामी आयोजित होने वाली मध्य क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए किया गया है. जिसमे सम्पूर्ण मध्य क्षेत्र (म.प्र. एवं छ.ग.) के 08 मंडल कार्यालय के पुरुष एवं महिला विजेता एवं सीधी पात्रता प्राप्त खिलाड़ी भाग लेंगे. मध्य क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम चार स्थान प्राप्त खिलाड़ी एलआईसी की अखिल भारतीय शतरंज प्रतियोगिता में मध्य क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगें.
इस अवसर पर सेलेक्शन कमेटी के सदस्य अनुरोध शर्मा, पूर्व स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड सदस्य श्री शिशिर गुप्ता, विजय तिरपुडे, करण सोनकर, अगेश्वर साहू, ललित वर्मा आदि उपस्थित थे. यह जानकारी भारतीय जीवन बीमा निगम क्रीड़ा एवं मनोरंजन समिति रायपुर के सह सचिव विनय बैसवाड़े ने दिया.