CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ AMBIKAPUR DESK क्वान की डो मार्शल आर्ट कलर बेल्ट परीक्षा का हुआ सफल आयोजन
सरगुजा जिला क्वान की डो संघ के तत्वाधान में 9 जून को मार्शल आर्ट कलर बेल्ट परीक्षा का आयोजन अंबिकापुर के मास्टरमाइंड स्कूल में हुआ. जिसे संघ के महासचिव अमन गुप्ता और स्कूल के डायरेक्टर व प्रिंसिपल मृत्युंजय पांडे के द्वारा आयोजित किया गया.
इसमें अंबिकापुर के कई अकादमी व क्लब के बच्चे कलर बेल्ट परीक्षा देने आए जिसमे सीतापुर से कोच जोगेंद्र लकड़ा, विनय सागर लकड़ा और मैनपाट से चांदनी पैंकरा आये और अपने-अपने अकादमी, क्लब के बच्चों को लेकर क्वान की डो मार्शल आर्ट कलर बेल्ट परीक्षा दिलाये.
READ THIS ARTICLE KHELNEWZ RAIPUR DESK अस्मिता खेलो इंडिया महिला रैंकिंग वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में छत्तीसगढ़ से दो निर्णयको का हुआ चयन
इस कलर बेल्ट परीक्षा को अमन गुप्ता, मोहम्मद शराफत, वसी ओवैसी के द्वारा लिया गया। परीक्षा में सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. 10 जून को मास्टरमाइंड समर कैंप के फंक्शन के दौरान उत्तीर्ण सभी खिलाड़ियों को परीक्षा का प्रमाण पत्र और बेल्ट दिया गया.
येलो बेल्ट और प्रमाण पत्र प्राप्त करने वालो में दिव्या राजवाड़े, रोनिका तिग्गा, ऐशानी गर्ग, संजना सूर्यवंशी, अमोल मेहता, तने जैन, आरणा चेयर, सौम्यजीत दुबे, आदित्य चौबे, पंखुड़ी बैरियर, खुशी पारडेय, सिमरन गुप्ता, गौरव पासवान, आरुष मंडल, संनजल सिंह राजपूत, प्रतीक कुशवाहा, प्रमिला राजवाड़े, मायावती राजवाड़े, दिव्या, उर्मिला टोप्पो, अकर्स त्रिपाठी, दीपेश तिग्गा, शिवन्या सिंह, साक्षी भगत, हिमांशी मनहरण, अहाना मनहरण, अन्य अग्रवाल, आराध्या अग्रवाल, ऐंनी यशी खैस और सीतापुर से दीपांजलि मिंज, अक्षत कुजूर, प्रिंस कुजूर, प्रियांशी कुजूर, आसरेयम तिर्की, पिया लकड़ा, प्रियांशु कुजूर, विनय सागर लकड़ा। और मैनपाट से रिद्धि यादव, सिया यादव, प्रियंका यादव, अमीषा पैंकरा, प्रशांत, आयुष पैंकरा, रागिनी यादव, सिद्धि यादव, इन सभी बच्चों को येलो बेल्ट और प्रमाण पत्र दिया गया।
इसी कड़ी में कुछ को ऑरेंज बेल्ट और प्रमाण पत्र भी दिया गया जिनमे अर्शदीप सिंह पदम, तथागत सिद्धार्थ सिंह, सारा नंदिनी और कबीर राज ने ऑरेंज बेल्ट और प्रमाण पत्र प्राप्त किया.
सभी को मास्टरमाइंड स्कूल के डायरेक्टर व प्रिंसिपल मृत्युंजय पांडे एवं क्वान की डो मार्शल आर्ट संघ के सभी पदाधिकारी जिनमे सावित्री तिवारी, अंजली सिंह, पल्लवी, छोटू शर्मा, मोहम्मद शराफत, वासी ओवैसी और अमन गुप्ता ने बधाई व शुभकामना दिये।