INTER DISTRICT SENIOR ELITE GROUP TOURNAMENT बीएसपी ने पहली पारी में ३३१ रनो की बढ़त बिलासपुर पर बनाया
रायपुर के आरडीसीए मैदान में चल रहे बिलासपुर बनाम बीएसपी के मध्य मैच जारी है। जिसमें बीएसपी ने कल पहले दिन का खेल खत्म होते तक 1 विकेट खोकर 172 रन बना लिए थे। आज सुबह बीएसपी ने 172 रनों से आगे खेलते हुए 145 ओवर में 5 विकेट खोकर 480 रन बनाकर पारी घोषित कर दिया, पहली पारी में बीएसपी ने 331 रनों की बढ़त बना ली है। बीएसपी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रारंभिक बल्लेबाज संगीत सोनी ने शानदार 180 रन बनाए साथ ही शाकिब अहमद नाबाद 102 रन का योगदान दिया और शुभम मौर्य अपनी शतक से १ रन से चूक गए उन्होंने 99 रनों की पारी खेली। बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए शुभम सिंह ठाकुर ने दो विकेट इम्तियाज खान और दीपक सिंह बघेल ने एक-एक विकेट प्राप्त किए। कल तीसरा दिन का खेल खेला जायेगा जिसमे बिलासपुर की टीम को धैर्य के साथ बल्लेबाज़ी करनी होगी और पार्टर्नशिप बनाकर खेलना होगा। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया।