CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK बास्केटबॉल लिटिल लीग ईगल फैंस, जॉर्डन 11 और नो रूल्स ने दर्ज किया जीत
बास्केटबॉल लिटिल लीग सीजन-3 के दूसरे दिन का मैच आज शाम को आरंभ हुआ जिसमे जॉर्डन 11, कोबरा काई, नो रूल्स, रूल्स ब्रेकर, ईगल फैंस टीम शामिल रहे. जिसमे जिसमे ईगल फैंस ने रूल ब्रेकर को 20-14 से मात देकर विजय प्राप्त किया.
दूसरा मैच कोबरा काई बनाम जॉर्डन 11 के मध्य खेला गया जिसमे जॉर्डन 11 ने 26-17 से मात दिया. नो रूल्स बनाम रूल्स ब्रेकर के मध्य मैच खेला गया जिसमे नो रूल्स ने 20-18 से विजय प्राप्त किया. जिसमे एल्विन सिंडे, सुशांत यादव, हनी, अथर्व यादव ने शानदार प्रदर्शन दिखाया.
मैच के निर्णायक सौम्य संतवानी, मोहन निषाद, हिमांशु कामले, हर्ष सिंह, सोयम सारथी रहे. बास्केटबाल संघ के सचिव डा. सुधीर राजपाल, आनंद सिंह, विकास गोरख, अमित पिल्ले, ऋषभ हडलेस्कर, श्रेयांशु कौशिक, अर्पित मिश्रा, राहुल हडलेस्कर, विशाल टंडन, शुभम पटेल गूंजा केसरवानी, सौम्य संतवानी, हर्ष सिंह, हिमांशु कामले, शुभम यादव, आकर्ष यादव शामिल रहे.