CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK रायपुर राइनोस ने बाइसन को 3 विकेट से हराते हुए चखा सीसीपीएल में पहली जीत
सीएससीएस द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में आज का पहला मैच बस्तर बाइसन और रायपुर राइनोस के बीच खेला गया.
रायपुर राइनोस ने टॉस जीतते हुए पहले फील्डिंग का फैसला किया. बारिश के वजह से यह मैच 18 ओवर का खेला गया. बाइसन ने 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाये.
बाइसन के बल्लेबाज़ संगीत सोनी ने 42 गेंदों में 68 रन बनाये. रायपुर से आशीष चौहान ने 2 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरे रायपुर ने 17.1ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाते हुए मैच को 3 विकेट से जीत लिया.
कप्तान अमनदीप ने रायपुर की तरफ से ताबरतोड़ कप्तानी पारी खेलते हुए 82 रन टीम के लिए बनाये. बस्तर की तरफ से विजय यादव,सौरभ मजूमदार, और मनराज ने 2-2 विकेट झटके. मुकाबले के मैन ऑफ़ द मैच अमनदीप रहे.
बस्तर बाइसन संगीत सोनी ने लगातार 2 मैच में हाफ सेंचुरी जमाते हुए सीसीपीएल के पहले ऑरेंज कप होल्डर बने है.