SENIOR INTER DISTRICT ELITE GROUP TOURNAMENT अतुल शर्मा और राजकमल चौधरी की घातक गेंदबाजी से बिलासपुर ब्लू ने पहली पारी में बनाई बढ़त
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर इंटर डिस्टिक एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच 9 मार्च से दल्ली राजहरा में खेला जा रहा है। जिसमें बिलासपुर ब्लू बनाम राजनांदगांव के मध्य ४ दिवसीय मैच जारी है, कल के पहले दिन का खेल ख़त्म होते तक राजनांदगांव ने तीन विकेट खोकर 32 रन बना लिए थे। आज सुबह राजनांदगांव ने अपनी बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए 49.2 ओवर में 137 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। राजनांदगांव की ओर से बल्लेबाजी करते हुए यश ठाकुर ने 45 रन दीपक यादव ने 23 रन अजय मंडल ने 16 रनों का योगदान दिया। बिलासपुर ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए बाएं हाथ के गेंदबाज राजकमल चौधरी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर पांच महत्वपूर्ण विकेट प्राप्त किए वहीं कप्तान अतुल शर्मा ने भी शानदार गेंदबाज करते हुऐ 48 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए। इसके अलावा मोहम्मद शाहनवाज हुसैन ने 1 विकेट प्राप्त किया। बिलासपुर ब्लू पहली पारी में 34 रनों की बढ़त बना ली। दूसरी पारी में बिलासपुर ब्लू ने दूसरे दिन का खेल खत्म होते तक 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 111 रन बना लिए थे और अब तक बिलासपुर ब्लू को 145 रनों की बढ़त है। बिलासपुर ब्लू की ओर से दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद इरफान नाबाद 38 रन पर और राजकुमार चौधरी नाबाद 2 रन पर खेल रहे हैं। इसके अलावा आशीष पांडे ने 30 रन और सुयश वस्त्रकार ने 10 रनों का योगदान दिया। राजनांदगांव की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहन टांक ने 4 विकेट और अजय मंडल ने एक विकेट प्राप्त किए। बिलासपुर ब्लू को कल थोड़ा थारकर खेलना होगा। अभी भी दो दिनों का खेल शेष है और बढ़त के लिहाज़ से टीम को और एफर्ट लगाने की जरूरत है।