CPL T-20 फील फाइटर ने ७२ रनो से नवा रायपुर के टीम को हराया
कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल द्वारा छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग का मैच राजा रघुराज सिंह स्टेडियम बिलासपुर में फिल फाइटर बिलासपुर एवं नवा रायपुर के मध्य आज खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर फील फाइटर बिलासपुर ने पहली बैटिंग करते हुए 193 रन का लक्ष्य रखा। शुरुआती ओवर पर फील फाइटर बिलासपुर के बैट्समैन 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 60 रन बनाए थे, फिल फाइटर बिलासपुर के कप्तान संतोष साहू द्वारा 15 रन का योगदान दिया गया 4 विकेट खोने के बाद रणदीप सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 32 बॉल में 67 रन का विस्फोटक पारी खेला, जिससे टीम ने १९३ रनो का एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। नवा रायपुर की तरफ से बॉलिंग करते हुए विवेक पांडे ने 4 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट लिए। 193 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए नवा रायपुर ने शुरुआती ओवर में ही अपने विकेट खोना शुरू कर दिया। नवा रायपुर ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 121 रन ही बनाए और फिर फील फाइटर बिलासपुर द्वारा लगातार अच्छा परफॉर्म करते हुए 72 रन से जीत दर्ज किया। आज के मैच में मुख्य अतिथि के रूप में बैजनाथ चंद्राकर चेयरमैन अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़, अर्जुन तिवारी प्रदेश महा मंत्री कांग्रेस कमेटी ,महेश दुबे टाटा महाराज प्रदेश सचिव कांग्रेस कमिटी, डॉ विवेक बाजपेई जी प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी, अंकित गौरहा सभापति जिला पंचायत बिलासपुर उपस्थित रहे, टीना चंद्राकर का स्वागत फाउंडेशन एकेडमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया द्वारा पुष्पगुच्छ व मोमेंटो देकर किया अर्जुन तिवारी जी का स्वागत कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के जिला अध्यक्ष राजा अवस्थी द्वारा किया गया, महेश दुबे का स्वागत कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल की उपाध्यक्ष श्रीमती रसिका माढ़ेवार द्वारा किया गया, अंकित गौरहा का स्वागत श्रीमती ऋतु राय प्रदेश सचिव कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल द्वारा किया गया। मैन ऑफ द मैच रणदीप सिंह रहे श्रीमती शिल्पी तिवारी प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस कुं स्वर्णा शुक्ला पार्षद वार्ड नंबर ३२, श्रीमती प्रियंका यादव पार्षद वार्ड नंबर 35 द्वारा दिया गया। रणदीप सिंह को फील फाइटर के टीम ऑनर प्रवीण झा की ओर से नगद ₹5100 का इनाम दिया गया। निताभ सरकार संचालक ड्रीम लैंड स्कूल द्वारा ₹1100 का नगद पुरस्कार दिया गया। छत्तीसगढ़ T20 के आयोजन में फाउंडेशन एकेडमी के चेयरमैन प्रिन्स भाटिया का महत्वपूर्ण योगदान है