CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का हुआ भव्य आगाज़, बिलासपुर बुल्स से इरफ़ान ने बनाया अर्ध शतक
सीएससीएस द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में रंगारंग शुरुआत हुआ. आईपीएल की तर्ज पर हो रहे टी 20 क्रिकेट की इस मुकाबले में उद्घाटन अवसर पर क्रिकेट में लगा बॉलीवुड का तड़का. बी प्राक ने इस अवसर पर अपने संगीत से बांधा समा.
उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के खेल मंत्री टंक राम वर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना व क्रिकेट संघ से जुड़े तमाम पदाधिकारी व सहयोगी मौजूद रहे.
ओपनिंग मैच में बिलासपुर बुल्स ने पहले बैटिंग अपनाते हुए मोहम्मद इरफ़ान ने 52 और कप्तान शशांक ने 33 महत्वपूर्ण रनो का योगदान दिया. खबर लिखे जाने तक बिलासपुर बुल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुक्सान पर 167 रन बनाये है.