NAVBHARAT ALL INDIA HOCKEY TOURNAMENT दिल्ली और ग्वालियर की टीम भिड़ेंगी आल इंडिया हॉकी के महिला वर्ग में
नवभारत द्वारा आयोजित अखिलभारतीय हॉकी टूर्नामेंट में महिला वर्ग के दोनों सेमी फाइनल मुकाबले खेले गए। पहला सेमीफइनल मुकाबला स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड दिल्ली विरुद्ध अभिनव अकादमी अम्बेडकरनगर के बीच खेला गया। दिल्ली की टीम अभिनव अकादमी पर शुरू से हावी होकर खेला और कई बेहतरीन मूव्स बनाये, जिससे आंबेडकर नगर का डिफेंस रोकने में नाकाम रही और दिल्ली ने ३-० से इस महत्वपूर्ण मुकाबले को जीतते हुए महिला वर्ग में फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बानी। आज का दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला महिला वर्ग में एमपी अकादमी ग्वालियर विरुद्ध मीरुत की टीम के बीच में हुआ। ग्वालियर की खिलाड़ी साधना सेंगर ने इस मैच में शानदार परफॉर्म किया, जिससे ग्वालियर की टीम ने मेरठ को ० के मुकाबले ५ गोल से पीटने में कामयाब रही। दोनों विनर टीम अब फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ उतरेंगी। आज हुए मुकाबले में दर्शको ने हॉकी के बेहतरीन खेल का लुत्फ़ उठाया और नवभारत के इस बेहतरीन आयोजन से यहाँ के खेल प्रेमियों और युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले देखने को मिलते है जिससे सभी वर्ग में नयी ऊर्जा और उत्साह दिखा।