CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का भव्य आगाज़ आज, ओपनिंग में टकराएंगे बिलासपुर बुल्स और रायपुर राइनोस
राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग आज से रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में शुरू होंने जा रहा है. इस उद्घाटन के अवसर पर सीएससीएस द्वारा पहली बार आयोजित हो रहे इस स्पर्धा को यादगार बनाने के लिए रंगारंग कार्यक्रम आयोजित है.
मैच का सीधा प्रसारण सोनी टीवी पर होगा. स्टेडियम में सभी दर्शको की एंट्री फ्री होगी. कुल 6 टीम इस स्पर्धा के हिस्सा होंगे. आज का उद्घाटन मुकाबला आईपीएल में पंजाब किंग्स से खेलते हुए धमाकेदार परफॉरमेंस करने वाले बिलासपुर बुल्स के कप्तान शशांक सिंह का छत्तीसगढ़ के रणजी टीम के कप्तान और अंडर 19 इंडिया टीम के सदस्य रहे मोस्ट कंसिस्टेंट रायपुर राइनोस के अमनदीप खरे की टीम के साथ होगा.