बीयू के पहलवान ने आल इंडिया अन्तर यूनिवर्सिटी नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में दिखाएँ कुश्ती के दाव पेंच का दम खम
अटल बिहारी बाजपाई यूनिवर्सिटी के पहलवान अलग अलग वजन कटेगोरी में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी जो की डॉक्टर बंसी लाल चौधरी यूनिवर्सिटी भिवानी हरियाणा में चल रहीं नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप के कुश्ती में भाग ले रहे है. यह टूर्नामेंट 7 से १० मार्च के बीच आयोजित हो रही है. पहलवानों ने फ्री स्टाइल कुश्ती व ग्रीको रोमन कुश्ती में आतिश सिह ठाकुर, नवलेश साहू, आमीन खान, डमेंश्वर धीवर, फरहा अली, रवि , आकाश, अमित, राकेश, संदीप, देवेन्द्र, विश्वजीत, भानू प्रताप, अनिश साहू, राहुल कोरी इन सभी पहलवानों अपने अपने वजन ग्रुप में अपने प्रतिद्वंदी खिलाडी से भीड़ के २ से ३ राउंड तक जीत हासिल करते हुए कड़ी चुनौती सामने वाले टीम को दिए है. टीम के खिलाड़ी फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाए है. कोच सागर धीवर टीम मैनेजर विकास धीवर के नेतृत्व में १५ पहलवानो ने बीयू की टीम से चुनौती पेश किया है. कोच धीवर ने जानकारी देते हुए बताया की सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्दा रहा कुछ पॉइंट्स और फाल्ट के लिए खिलाड़ी चुके है, जिस पर आगामी टूर्नामेंट्स पर सुधार करेंगे. टीम में कुछ खिलाड़ियों को इंजरी से भी जूझना पड़ा है.