CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK अंडर 16 एलिट ग्रुप क्रिकेट स्पर्धा का चैंपियन बना रायपुर
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ द्वारा जारी अंडर 16 एलिट ग्रुप क्रिकेट स्पर्धा में रायपुर और दुर्ग के बीच फाइनल मुकाबला भिलाई में खेला गया. दुर्ग ने टॉस जीतते हुए पहले बैटिंग का फैसला किया. दुर्ग ने 61.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 159 रन बनाये. रायपुर के गेंदबाज़ मीत कुकरेजा ने 5 विकेट झटके.
रायपुर ने पहली पारी में खेलते हुए 141 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 468 रन बनाये. रायपुर की तरफ से हर्षित यादव ने 135 रन और वेदांश खेड़िया ने शानदार 122 रन और अमेया मोरे ने 84 रनो का योगदान दिया. दुर्ग की तरफ से चन्द्रांश यादव ने 4 विकेट झटके. तीसरे दिन की समाप्ति तक रायपुर 309 रन की बढ़त बना लिए है.
READ THIS ARTICLE KHELNEWZ RAIPUR DESK सीसीपीएल का फिक्सचर हुआ जारी, ओपनिंग मैच में बिलासपुर बुल्स टकराएंगे रायपुर राइनोस से
आज चौथे और अंतिम दिन का खेल पिच के गीले होने की वजह से नहीं खेला जा सका और रायपुर ने पहले दिन के बढ़त के आधार पर जीतने में कामयाब रहे.