CHHATTISGARH POLICE PREMIER LEAGUE बिलासपुर पुलिस टीम ने सेमीफइनल मुकाबले में धुआधार क्रिकेट खेलते हुए फाइनल में प्रवेश किया
छत्तीसगढ़ पुलिस प्रीमियर लीग में आज सेमीफाइनल मुकाबला पीटीएस माना रायपुर विरुद्ध बिलासपुर पुलिस टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बिलासपुर पुलिस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 240 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी में बिलासपुर टीम की तरफ से टीम के कप्तान कलीम खान ने 29 गेंदों पर 31 रन, मनोज पवार ने 30 गेंदों पर 65 रन, तदीबीर सिंह ने 19 गेंदों पर 46 रन तथा मैन ऑफ दी मैच सोनू पाल ने मात्र 22 गेंदों में 8 गगनचुंबी छक्के और 2 चौकों की मदद से महत्वपूर्ण 64 रनों की पारी खेली। 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीटीएस माना की टीम ने भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोड़ लगाया लेकिन बिलासपुर के टीम के पहाड़ जैसे सकोरे के आगे 198 में पस्त हो गई। बिलासपुर पुलिस टीम ने 41रनों से या मैच अपने नाम कर लिया। बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए भागीरथी ने सर्वाधिक 4 विकेट, अविनाश पांडे ने 3 एवं कप्तान कलीम खान 1 विकेट झटके। छत्तीसगढ़ पुलिस प्रीमियर लीग के फाईनल में बिलासपुर पुलिस क्रिकेट टीम ने जगह पक्की कर ली है अब फाईनल मुकाबला 12 मार्च को को पीटीएस माना में बिलासपुर पुलिस टीम एवं बलौदा बाजार पुलिस टीम के मध्य खेला जायेगा।