बिलासपुर सीनियर का पहली पारी में बीएसपी के खिलाफ कमज़ोर शुरुआत
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला सीनियर एलीट ग्रुप सीएम ट्रॉफी आज से शुरू हुआ। यह मैच चार दिवसीय होंगे। आज के
मैच में बिलासपुर सीनियर ने अपना पहला मैच रायपुर के आरडीसीए मैदान में बीएसपी के मध्य खेलने उतरी, जिसमें बिलासपुर के कप्तान शुभम सिंह ठाकुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बिलासपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.2 ओवर में 149 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई । बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर बैट्समैन मोहम्मद शहबाज हुसैन ने सबसे अधिक 35 रन प्रारंभिक बल्लेबाज अभिजित टाह ने 30 रन, जी श्रीकांत ने १४ और इम्तियाज खान ने 16 रनों का योगदान दिया। बीएसपी की ओर से गेंदबाजी करते हुए साहिल शेख ने 4.2 ओवर में मात्र 13 रन देकर 6 विकेट प्राप्त किए वही नीतीश राव ने 4 विकेट बिलासपुर के झटके। पहली पारी में बीएसपी ने बैटिंग करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 55 ओवर में 1 विकेट खोकर 172 रन बना लिए थे, जिसमें प्रारंभिक बल्लेबाज संगीत सोनी 78 रन और शुभम मौर्य ने 59 रन जोड़कर नाबाद बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया।