CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ DURG DESK हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की साॅफ्टबाॅल टीम आल इंडिया प्रतियोगिता के लिए हुए रवाना
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की साॅफ्टबाॅल महिला टीम 4 से 8 जून तक लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय जालंधर पंजाब में आयोजित आल इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने रवाना हुए। प्रस्थान के पूर्व टीम के खिलाड़ियों ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों से मुलाकात की तथा खिलाड़ियों को किट प्रदान किया गया।
टीम के खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय की कुलपति डाॅ. अरूणा पल्टा व कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप ने प्रतियोगिता मे अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाए दिए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों में डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव, डाॅ. सुमीत अग्रवाल, डाॅ. प्रीता लाल एवं हिमांशु मण्डावी उपस्थित रहे।
खेल संचालक, शारीरिक शिक्षा डाॅ. दिनेश नामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम में कुल 16 खिलाड़ी शामिल है जिनका 05 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर महिला महाविद्यालय सेक्टर-09 भिलाई में आयोजित कराया गया। टीम के मैनेजर अरूण चैधरी क्रीड़ाधिकारी शास. दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव व कोच सुश्री पायल डांडेकर है।
साॅफ्टबाॅल महिला टीम सत्र् 2023-24 के 65वी एवं अंतिम टीम है जो हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के इतिहास में सर्वाधिक संख्या है।
टीम में शामिल खिलाड़ियों में
1. शानू सिन्हा शासकीय पीजी महाविद्यालय कवर्धा
2. गौरी जायसवाल शासकीय पीजी महाविद्यालय कवर्धा
3. सविता शासकीय पीजी महाविद्यालय कवर्धा
4. सीतल शासकीय. पीजी महाविद्यालय भिलाई-03
5. रितु शासकीय पीजी महाविद्यालय भिलाई-03
6. उर्मिला भारती शासकीय पीजी महाविद्यालय भिलाई-03
7. ईशा शासकीय दिग्विजय पीजी महाविद्यालय राजनांदगांव
8. मुस्कान शासकीय दिग्विजय पीजी महाविद्यालय राजनांदगांव
9. जागृति शासकीय गर्ल्स महाविद्यालय दुर्ग
10. मोनिका शासकीय गर्ल्स महाविद्यालय दुर्ग
11. श्रुति मनसा महाविद्यालय कोहका भिलाई
12. वंदना गौतम शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगांव
13. शानू यादव शासकीय पीजी महाविद्यालय कवर्धा
14. सुमन सिन्हा शासकीय दिग्विजय पीजी महाविद्यालय राजनांदगांव
15. संध्या शासकीय पीजी महाविद्यालय भिलाई-03
16. भुनेश्वरी शासकीय गर्ल्स महाविद्यालय कवर्धा