CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK अंडर 16 एलिट ग्रुप क्रिकेट स्पर्धा के फाइनल में पहुंचा रायपुर, सेमी फाइनल में प्लेट कंबाइंड को दिया बड़ी शिकस्त
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ द्वारा जारी अंडर 16 एलिट ग्रुप क्रिकेट स्पर्धा में रायपुर और प्लेट कंबाइंड के बीच सेमी फाइनल मुकाबला भिलाई में खेला गया. रायपुर ने टॉस जीतते हुए पहले फील्डिंग का फैसला किया. प्लेट कंबाइंड ने 63.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 226 रन बनाये. प्लेट कंबाइंड से विवेक ने 79 रनो की पारी खेली. रायपुर के गेंदबाज़ मीत कुकरेजा ने 5 विकेट झटके.
रायपुर ने पहली पारी में खेलते हुए 120.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 408 रन बनाये. रायपुर की तरफ से वेदांश खेड़िया ने शानदार 121 रन और यथार्थ सिंह ने 112 रनो का योगदान दिया. प्लेट कंबाइंड की तरफ से आयुष द्विवेदी ने 5 विकेट झटके.
प्लेट कंबाइंड ने दूसरी पारी में खेलते हुए 48 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 160 रन बना सके. रायपुर के गेंदबाज़ मीत ने 3 विकेट हासिल किये. रायपुर ने 22 रन और एक पारी के आधार पर मैच को जीतते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया.