CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK राजधानी के हिमांशु कश्यप ने दिल्ली के जोरावर के पुराने रिकार्ड ब्रेक कर बनाया नया गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड
हिमांशु एशियाई जंप रोप चैम्पियनशिप में भारतीय टीम का हिस्सा करेंगे
छत्तीसगढ जंप रोप एसोसियेशन में राजधानी के अंतर्राष्ट्रीय जंप रोप खिलाड़ी हिमांशु कश्यप ने दिल्ली के जोरावर सिंह का रिकार्ड जो आज से तीन वर्ष पूर्व बना था उसे तोड़ दिया है.
जोरावर सिंह ने रोलर स्केटिंग पहनकर जंप करके यह रिकॉर्ड बनाये थे. उस समय दोनो पैर का काउंट करके 132 था जो उन्होंने 16 अक्टूबर 2018 को दर्ज किया था. इसके पूर्व यह रिकार्ड रायपुर के अंतर्राष्ट्रीय जंप रोप खिलाड़ी राजदीप सिंह हरगोत्रा के नाम था. जो उन्होंने अगस्त 2011में बनाया था.
हिमांशु ने राजदीप के 12 साल पुराना रिकार्ड एवं जोरावर के 5 साल पुराना रिकार्ड को ध्वस्त किया. यह उपलब्धि हिमांशु ने 2023 में ही हासिल कर ली थी पर उसका प्रमाण गिनीज कार्यालय से आज प्राप्त हुआ।