CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK आशीष शर्मा स्मृति राज्य स्तरीय शतरंज स्पर्धा आगामी 13 जून से
छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी शतरंज प्रतियोगिता आशीष शर्मा स्मृति राज्य स्तरीय स्पर्धा 13 से 16 जून तक विप्र महाविद्यालय (पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर) में आयोजित होगी। जिला शतरंज संघ द्वारा मितान, विप्र महाविद्यालय एवं ग्रीन आर्मी के तत्वाधान में आयोजित इस स्पर्धा में कुल 75300/- कैश प्राइज तथा 8 मोमेंटो एवं 16 ट्रॉफी तथा 100 से भी अधिक मेडल को मिलाकर लगभग सवा लाख रुपये के इनाम के रूप में दिए जाएंगे।
स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के सभी भागों से प्रतिभागियों के हिस्सा लेने की संभावना है। जिसमे पिछले वर्ष की तरह रायपुर के अलावा बस्तर, कवर्धा, कबीरधाम, महासमुंद, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव,धमतरी, सक्ति, रायगढ़ ,बिलासपुर समेत छत्तीसगढ़ के सुदूर हिस्सो से खिलाड़ी भाग लेंगे।
READ THIS ARTICLE KHELNEWZ RAIGARH DESK रायगढ़ लॉयन्स के खिलाड़ियों ने जताया सीसीपीएल में बेहतर परफॉरमेंस का भरोसा
मुख्य ओपन वर्ग एवं बालिका वर्ग के अलावा रायपुर जिले के अंडर 7, 9, 11, 13 वर्ग में ओपन और बालिका वर्ग में विजेता तथा उपविजेता का चयन भी इस प्रतियोगिता में किया जाएगा।
प्रतियोगिता स्विस लीग पद्धति से 7 चक्रों में खेली जाएगी. प्रतियोगिता के निदेशक जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आनंद अवधिया है. मुख्य निर्णायक फिडे ऑर्बिटर एवं फिडे इंस्ट्रक्टर रोहित यादव है एवं सहायक निर्णायक के रूप में सीनियर नेशनल ऑर्बिटर श्रीमति हेमा नागेश्वर, दिव्यांशु उपाध्याय तथा अनूप झा होंगे।
आयोजन समिति में आशुतोष शर्मा(अध्यक्ष मितान), मेघेश तिवारी (प्राचार्य विप्र महाविद्यालय) ,अमिताभ दुबे (संस्थापक ग्रीन आर्मी) नवीन शुक्ला(सचिव रायपुर जिला शतरंज संघ) एम चन्द्रशेखर, संदीप दीवान, गौरव दीवान ,अजय पांडे, विवेक शर्मा, विकास शर्मा, सुजीत तिवारी, तुषार तिवारी, शिवांश शुक्ला, हर्षित शर्मा, सुयश शर्मा, संजय परमार, संजय दुबे, सौरभ शर्मा समेत मितान, विप्र महाविद्यालय, ग्रीन आर्मी और जिला शतरंज संघ के सभी सदस्य शामिल है।