बीयू की महिला सॉफ्टबॉल टीम हरयाणा में आगामी मुकाबले के लिए रवाना
ऑल इंडिया महिला इंटर यूनिवर्सिटी सॉफ्टबाल प्रतियोगिता के लिए बीयू की महिला टीम सोनीपत हरियाणा के लिए रवाना हुई। खिलाड़ियों के चयन के लिए 4 मार्च को चयन प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ स्कूल में रखी गई थी, जिसमें से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 16 महिला खिलाड़ियों ने विश्वविद्यालय टीम में अपनी जगह बनाई।चयनित खिलाड़ियों का 6 से 9 मार्च तक कोचिंग कैंप का आयोजन छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान में किया गया था, जहां पर खिलाड़ियों को हीटिंग पिचिंग कैचिंग फिजिकल फिटनेस व मानसिक तौर से प्रतियोगिता के लिए तैयार किया गया। यह प्रतियोगिता दीनबंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मुरथल सोनीपत में 10 से 14 मार्च तक आयोजित की जा रही है। टीम में शामिल खिलाड़ी अंजलि खलखो प्रियंका राजपूत ज्योति मरकाम, तुगंकेसरी दिनकर वैशाली नवरंग कविता शर्मा चेतना रेड्डी सृष्टि दुबे चेतना सिंह दिव्या निधि अहिरवार नंदिनी ध्रुव रिया सममदर, रोशनी तिलगाम मेघा भास्कर दीपिका साहू शामिल है कोच मैनेजर के रूप में अख्तर खान व बैजनाथ रजक है टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए सौमित्र तिवारी,अजय यादव, बसंत अंचल, मुकेश घोरे लखन देवांगन नागेंद्र सिंह आदि ने शुभकामनाएं दिया।