बास्केबॉल के खिलाड़ी स्किल्स को डेवेलोप करने प्रैक्टिस में बहा रहे है पसीना
देवकीनंदन स्कूल बास्केटबॉल मैदान में कोरोना के बाद खिलाड़ियों ने अभ्यास में दम लगाना शुरू कर दिया है। हर उम्र के बच्चे बास्केट बॉल की कोचिंग के लिए आ रहे है। बास्केट बॉल के कोच आनंद सिंह ने जानकारी देते हुए कहा की अभी मैदान पर कम उम्र के जो बच्चों प्रैक्टिस में आ रहे है, उनके स्किल्स को डेवेलोप करने पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। खेलने वाले बच्चो के बीच में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है जिससे खिलाड़ियों में कम्पटीशन को फेस करने की क्षमता डेवेलोप हो। श्री सिंह ने जानकारी साझा करते हुए बताया की अभी लगभग 40 नए बच्चे अभ्यास कर रहे हैं, ऐसे खिलाड़ियों को बेसिक ड्रिल्स, ड्रिबलिंग, शूटिंग, और डिफेंसिव एक्टिविटी पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। कोच आनंद सिंह ने बताया की जिस स्तर पर प्रैक्टिस चल रहा है आने वाले दिनों में बास्केटबॉल के बेहतरीन खिलाड़ी विभिन्न लेवल पर बहुत उम्दा प्रदर्शन करेंगे।