NAVBHARAT ALL INDIA HOCKEY TOURNAMENT सेल अकादमी राउरकेला और अभिनव अकादमी आंबेडकर नगर ने पक्का किया सेमी फाइनल में जगह
नवभारत द्वारा आयोजित अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट में आज २ क्वार्टरफईनल मुकाबले खेले गए, जिनमे पुरुष एवं महिला वर्ग शामिल था। २ सेमी फाइनलिस्ट तय हो गए जो की अपने अपने वर्ग में टॉप ४ टीम के क्लब में शामिल हुए। नवभारत के इस आयोजन में तमाम दिग्गज टीम हिस्सा लेती है पुरे देश से और उनमे टॉप ४ में जगह सुनिश्चित करना आसान टास्क नहीं ऐसे में आज के मुकाबले बेहद अहम थे। पहला मैच दिन का पुरुष वर्ग में सेल राउरकेला और छत्तीसगढ़ रायपुर टीम के बीच खेला गया जिसमे रोर्केला की टीम ने रायपुर टीम के ऊपर हावी होते हुए ८-० से मैच अपने नाम कर लिया। राउरकेला के खिलाड़ी सोनू निषाद के बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए उन्हें आज के मैन ऑफ़ द मैच के अवार्ड से नवाज़ा गया। दूसरा मैच महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ एलेवेन और अभिनव काकडम्य आंबेडकर नगर के बीच खेला गया। अभिनव अकादमी ने यह मुकाबला ४-० से जीतने में कामयाब रही। अभिनव अकादमी की खिलाड़ी प्रियंका को मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया। सेल अकादमी राउरकेला और अभिनव अकादमी आंबेडकर नगर दोनों ही टीम ने अपने अपने मुकाबले जीत कर सेमीफइनल में जगह सुनिश्चित किया।