CPL T 20 फील फाइटर का शानदार प्रदर्शन जारी राजनांदगाव को ७ विकेट से हराया
आज शहर के रघुराज सिंह स्टेडियम में सीपीएल का मुकाबला फिल फाइटर बिलासपुर और आर आर राजनांदगांव के मध्य खेला गया. टॉस जीतकर आरा राजनांदगांव ने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया, पहले बैटिंग करते हुए आर आर राजनांदगांव ने 122 रन का लक्ष्य फील फाइटर बिलासपुर के समक्ष रखा. पीछा करते हुए फील फाइटर ने 3 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाएं और 7 विकेट से जीत अपने नाम कर लिया. फील फाइटर की तरफ से सधी हुई बैटिंग करते हुए किशन वर्मा ने 34 बॉल पर 55 रन बनाए और उनका साथ देते हो आशुतोष दीक्षित ने 40 बॉल में 53 रन बनाएं. इस मैच के मैन ऑफ द मैच किशन वर्मा रहें जिन्हे स्मृति चिन्ह और 1100 ₹ नगद श्री अशोक भंडारी बप्पी भैया एवं सुनील शुक्ला प्रदेश सचिव जिला किसान कांग्रेस कमेटी द्वारा दिया गया. फील फाइटर टीम का हौसला अफजाई करते हुए प्रवीण झा ने किशन वर्मा एवं आशुतोष दीक्षित को 5100 ₹ का नगद पुरस्कार दिया. मंच का संचालन सुरेश शुक्ला द्वारा किया गया, मैच के स्कोरर मोइन मिर्जा रहे, निर्णायक की भूमिका में मोहम्मद अजहरूद्दीन एवं मानस अग्निहोत्री रहे, आज के अतिथि रविंद्र सिंह सदस्य योग आयोग छत्तीसगढ़, डॉक्टर नीरज शिंदे,डॉक्टर कमल किशोर सहारे, डॉ विवेक शर्मा अतिथियों का सम्मान नीरज अवस्थी कांग्रेसी स्पोर्ट्स जिलाध्यक्ष द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया. सभी अतिथियों ने मिलकर नारी शक्ति का सम्मान करते हुए कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल की नारी शक्तियों रसिका माढ़ेवार प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल ऋतु राय प्रदेश सचिव कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल, शाजिया अली पूर्व खिलाड़ी का सम्मान किया गया. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए फाउंडेशन एकेडमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया एवं उनकी टीम द्वारा अथक प्रयास किया गया है, कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल की तरफ से दीपेंद्र सिंह, निशांत वर्मा, शेख समीर, तौसीफ खान, आदि उपस्थित रहे.