अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला कबड्डी खिलाड़ियों को टी शर्ट व ट्रैकशूट का वितरण किया गया
68 वी सिनियर महिला राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप के लिए टीम आज होगी हरयाणा के लिए रवाना
अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा बिलासपुर में सिनियर महिला कबड्डी खिलाड़ियों को ट्रैकशूट व टी शर्ट प्रदान किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कबड्डी संघ के सचिव प्रदीप यादव ने बताया कि अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर ६८ वी सिनियर महिला राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने वाली महिला कबड्डी खिलाड़ियों को ट्रैकशूट मुख्य अतिथि सभापति जिला पंचायत मुंगेली व श्रम कल्याण विभाग सदस्य छ. ग. शासन अम्बालिका साहू और ड्रीमलैंड स्कूल संस्था प्रमुख निताभ सरकार द्वारा दिया गया. महिला कबड्डी खिलाड़ियों को टी शर्ट निदान संस्था बिलासपुर अध्यक्ष डॉ. सुषमा सिंह द्वारा दिया गया. महिला कबड्डी खिलाड़ियों को पोषण आहार देसी माँ पोषण आहार संचालिका वंदना तिवारी द्वारा प्रदान किया गया. 68 वी सिनियर महिला राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप 10 से 13 मार्च 2022 तक चरखी दादरी हरियाणा में आयोजित होगी. जिसमें भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ की महिला कबड्डी टीम आज हरियाण के लिए रवाना होगी. छत्तीसगढ़ की महिला सिनियर कबड्डी टीम में – रामशिला दुग्गा(कप्तान),सुमन उर्वशा, मैनो कुंजाम, पूनम चंद्रवंशी, संतोषी, वंदना सूर्यवंशी, छाया चंद्रवंशी, सुलेखा चौधरी, प्रिया सिंह, शालिनी उसारे ,अमीरा नाग, और श्वेता धुर्वे शामिल है टीम के कोच गौर चंद्र मिश्रा (छ. ग.पुलिस) व मैनेजर अभिषेक पांडेय (रेलवे पुलिस बिलासपुर) है. खिलाड़ियों को ट्रैकशूट व टी शर्ट वितरण कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन डॉ. सुरेश शुक्ला ने किया इस दौरान बिलासपुर रेलवे रणजी क्रिकेट खिलाड़ी संतोष साहू जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा , छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग चैयरमेन हेमन्त यादव , छत्तीसगढ़ व्यायाम शिक्षक संघ अध्यक्ष सुशील मिश्रा, छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ कोषाध्यक्ष अवध राम चंद्राकर , व्यायाम शिक्षक के पी कश्यप, जिला रेफरी बोर्ड के चैयरमेन हरबंश कस्तूरिया, एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ,व्यायाम शिक्षक महेंद्र पटेल, राकेश देवांगन, श्यामू साहू, आदि उपस्थित थे और सभी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन कर मेडल जीतने के लिए शुभकामनाएं दी है.