CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ NARAYANPUR DESK राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप का विनर बना दिल्ली, कर्णाटक को ट्राई ब्रेकर में 2 के मुकाबले 4 गोल से हराया
स्वामी विवेकानंद अंडर-20 राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल आज नारायणपुर के स्टेडियम में खेला गया. दोनों टॉप टीम दिल्ली और कर्णाटक ने इस मैराथन चले मुकाबले का टाइटल जीतने के लिए एड़ी चोटी की जोर आज़माइश किये. खचाखच भरे स्टेडियम में फाइनल देखने का जोश उपस्थित जानो में भी देखने को मिला.
फाइनल मैच में पहले 90 मिनट तक दोनों टीम 2-2 गोल से बराबरी पर रहा। फिर 15-15 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम मैच खेला गया और दोनों टीम 1-1 गोल और किया और कुल 3-3 गोल एक्स्ट्रा टाइम के बाद स्कोर लाइन रहा। आखिर ट्राई ब्रेकर से मैच का फैसला हक सका जो की 4-2 से दिल्ली टीम के फवफवौर में गया और दिल्ली अंडर-20 राष्ट्रीय फुटबॉल कस चैंपियन टीम बनने का गौरव हासिल किया.