NAVBHARAT ALL INDIA HOCKEY करमपुर और ग्वालियर की टीम ने ८-१ और १८-० की भारी अंतर से जीती
अखिल भारतीय हॉकी के सातवे दिन दिन का पहला मैच पुरुष वर्ग में करमपुर विरुद्ध डीएचए दुर्ग के बीच में खेला गया। करमपुर की टीम ने आक्रामक खेल दिखाते हुए दुर्ग के खिलाड़ियों को छकाते हुए ८-१ से मैच को अपने नाम कर लिया। करमपुर की टीम ने अपने फॉर्म को बरक़रार रखते हुए नवभारत द्वारा आयोजित आल इंडिया हॉकी में लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए जित दर्ज किया। करमपुर के खिलाड़ी अंकित प्रजापति ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए आज के मैच के मैन ऑफ़ द मैच घोषित किये गए। दिन का दूसरा मैच महिला वर्ग में एमपी हॉकी अकादमी ग्वालियर और यंग स्टार हरयाणा के बीच खेला गया ग्वालियर टीम पुरे मैच के दौरान हावी रहते हुए १८-० से हरयाणा को पीटते हुए मैच अपने नाम करने में कामयाब रही। भूमिका साहू ग्वालियर की टीम में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी चुनी गयी।