CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ NARAYANPUR DESK राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में दिल्ली और कर्नाटक के मध्य होगा फाइनल भिड़ंत
स्वामी विवेकानंद अंडर-20 राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के अंतिम चार टीमें के बीच फायनल भिड़ंत हुआ। जिसमें से पहला सेमीफाइनल कर्नाटक एवं मणिपुर के सुबह 7.30 बजे खेला गया। कर्नाटक टीम उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए मणिपुर को 1-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। मैच के 14वे मिनट में कर्नाटका टीम के स्ट्राइकर शैख़म बोरिश सिंह के एकमात्र गोल के बदौलत कर्नाटका टीम फाइनल में प्रवेश किया। शैख़म बोरिश को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड प्रदान किया गया।
दूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली ने मिजोरम को 3-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। प्लेयर ऑफ द मैच मिजोरम का कप्तान लाल थांकिमा को दिया गया। अब फाइनल मैच 22 मई को दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा।
पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड द्रोणाचार्य सम्मान से सम्मानित विमल घोष एवं साथ में भारत के जाने माने फुटबॉल खिलाड़ी अलवीटो डी कोना जिन्होंने 10 साल भारत के सीनियर टीम से फुटबॉल खेले हैं द्वारा दिया गया। साथ में आश्रम के सचिव महाराज एवं प्राचार्य उपस्थित थे।