क्रिकेट संघ बिलासपुर ने घोषित किया दोनों सीनियर टीम
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 9 मार्च से शुरू हो रहा है, जिसके लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा दोनों सीनियर टीम घोषित कर दी गई है। इस वर्ष सीनियर एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता में बिलासपुर की दो टीमें सम्मिलित हो रही है बिलासपुर और बिलासपुर ब्लू के नाम से। वर्ष 2020 में बिलासपुर ब्लू ने इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप प्रतियोगिता जीतकर एलिट ग्रुप में अपना स्थान बनाया है। क्रिकेट संघ बिलासपुर के सीनियर टीम के सिलेक्टर साई कुमार, देवेंद्र सिंह, राजेश शुक्ला और कमल घोष के द्वारा दोनों टीमों की घोषणा की गई है जिसमे बिलासपुर के टीम में शुभम कुमार ठाकुर (c), सैयद नावेद अली, हर्ष राठौर, इम्तियाज खान, अल्तमश खान, अभिजीत टाह, शुभम यादव, सलमान खान, दीपक सिंह बघेल, आनंद पासवान, जी. श्रीकांत, अनुराग मिश्रा, शेख साहिल हुसैन, आशुतोष कश्यप, मोहम्मद शाहबाज हुसैन, स्नेहिल चड्डा । स्टैंड बाय – प्रारब्ध वर्मा , वैभव विशेष, शिवम कुमार यादव एवं आकाश खन्ना और टीम के कोच ओपी यादव है। क्रिकेट संघ बिलासपुर की दूसरी टीम बिलासपुर ब्लू में अतुल शर्मा (c), मोहम्मद इरफान, सुयश वस्त्रकार, अब्दुल समद, रोहित नेतानी , राजकमल चौधरी, मोहम्मद शाहनवाज हुसैन, आसिफ अली , सनी पांडे, मयंक यादव, प्रथम सिंह, एन शिवा गणेश, अनुज कुमार सिंह, योगेश दिवाकर , आशीष पांडे, परिवेश धर । स्टैंड बाई – उत्कर्ष जायसवाल, हिमांशु गोयल, हर्षित जायसवाल, उमंग गंधे और मयंक भोसले और टीम के कोच भूपेंद्र पांडे होंगे। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा 9 मार्च से प्रारंभ किए जाने वाले सिनियर इंटर डिस्टिक एलिट ग्रुप मैच में बिलासपुर ग्रुप ए में और बिलासपुर ब्लू ग्रुप बी में है। बिलासपुर का पहला मैच 9 मार्च से 12 मार्च को रायपुर के आरडीसीए मैदान में बीएसपी के मध्य खेलने उतरेगी दूसरा मैच 14 मार्च से 17 मार्च में अपना दूसरा मैच दुर्ग के विरुद्ध खेलने उतरेगी इसके पश्चात बिलासपुर का तीसरा मैच न्यू ग्राउंड कांकेर में प्लेट कंबाइंड के मध्य 21 मार्च से 24 मार्च के मध्य खेला जाएगा। वही बिलासपुर ब्लू का पहला मैच दल्लीराजहरा में 9 से 12 मार्च राजनांदगांव के मध्य खेला जाएगा दूसरा मैच 14 से 17 मार्च बीएसपी ग्राउंड में रायपुर के मध्य खेलने उतरेगी और अंतिम लीग मैच बिलासपुर ब्लू अपना मैच 21 से 27 मार्च रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय मैदान में भिलाई के मध्य खेलने उतरेगी। क्रिकेट संघ बिलासपुर के दोनो ही टीमों को उनके अच्छे खेल के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल ,देवेंद्र सिंह, अनुराग बाजपाई, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, दिलीप सिंह, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , राजुल जाजोदिया, प्रवीण कुमार, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, फिरोज अली, अभिषेक सिंह, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा और सोनल वैष्णव इन सभी ने बधाई दिया । यह जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने गया।