NAVBHARAT ALL INDIA HOCKEY TOURNAMENT ग्रीन आर्मी बैंगलोर और सोनीपत आज हुए मुकाबले की विजेता टीम रही
अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट में आज दो मैच खेले गए। आज का पहला मैच पुरुष वर्ग में ग्रीन आर्मी बैंगलोर और हॉकी संघ बिलासपुर के बीच खेला गया। आज के पहला मैच में बंगलोरे की टीम शुरू से बिलासपुर पर हावी होती दिखी और जबरदस्त खेल दिखते हुए ४-० से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। बिलासपुर की टीम ने कई गोल के मूव्स बनाये लेकिन आखिर तक मिले मौको को गोल में तब्दील करने में कामयाब नहीं हो सके। दिन का दूसरा मुकाबला सेंट्रल सेक्रेटराइट और सोनीपत के टीम के मध्य खेला गया। दूसरे मैच में बैठे दर्शको का खूब मनोरंजन किया। दोनों टीम ने एक दूसरे टीम को बांधे रखा और अंतिम मिनट तक एक भी टीम बढ़त हासिल नहीं कर पायी। मुकाबले का निर्णय त्रिब्राकेर से हुआ जिसमे सोनीपत की टीम ४-३ से विपक्षी टीम को पीटते हुए जीत दर्ज करने में कामयाब रहा। आज बड़ी संख्या में दर्शक दीर्घा में बैठे लोगो ने हॉकी के इस शानदार आयोजन का लुत्फ़ उठाते दिखे।