RANJI UPDATE छत्तीसगढ़ और दिल्ली का मुकाबला ड्रा पर खत्म
अगले राउंड में क्वालीफाई करने से चुकी छत्तीसगढ़ की टीम
गुवाहाटी के नेहरू स्टेडियम में चल रहे ४ दिवसीय रणजी मुकाबले में छत्तीसगढ़ और दिल्ली के बीच आज आखरी दिन का खेल खेला गया। आज दिल्ली की टीम ने कल के अपने दूसरी पारी में ८३ रन बिना किसी नुक्सान के आगे खेलना शुरू किया। आज का दिन दिल्ली के टीम के सलामी बल्लेबाज़ और अंडर १९ चैंपियन टीम के कप्तान यश धूल के नाम रहा। यश ने आज नाबाद रहते हुए अपनी डबल सेंचुरी पूरा किया। दिल्ली की टीम दूसरी इन्निंग्स में २ विकेट के नुक्सान पर ३९६ रन जोड़े। दिल्ली की और से ध्रुव शर्या ने १०० रन और नितीश राणा नॉट आउट ५७ रनो का योगदान दिया। छत्तीसगढ़ की टीम ने अपने सभी गेंदबाज़ो का इस्तेमाल किया जिसमे सुमित रुइकर को १ विकेट लेने में सफलता मिली। छत्तीसगढ़ टीम को पहली पारी में बढ़त के आधार पर ३ अंक मिले वही दिल्ली ने मैच को ड्रा करते हुए १ अंक से संतोष करना पड़ा। छत्तीसगढ़ की टीम ने अपने पल में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन टीम को आखरी मैच आउट राइट जितने की स्थिति में अगले राउंड के क्वालीफाई का मौका था जो टीम को मैच के ड्रा होने से गंवाना पड़ा।