आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बेसबॉल और सॉफ्ट बॉल की टीम 7 और 11 मार्च को होगी रवाना
आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बेसबॉल पुरुष प्रतियोगिता 14 से 18 मार्च तक सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी मे आयोजित होने वाली है एवं आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सॉफ्टबॉल महिला प्रतियोगिता 10 से 14 मार्च तक दीनबंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी ऑफ साईनस एंड टेकनोलाजी मुरथल सोनीपत मे अयोजित होने वाली है. इन प्रतियोगिताओं मे भाग लेने के लिए अटल बिहारी बाजपेयी यूनिवर्सिटी की बेसबॉल पुरुष टीम एवं सॉफ्टबॉल महिला टीम दोनो ही टीम का कोचिंग कैंप छत्तीसगढ़ उच्च माध्य विद्यालय मे अयोजित किया गया है जहा बेसबॉल पुरुष टीम मे राहुल, अतुल, राकेश, आदित्य, रूपांशु, राजेंद्र ,अभिजीत, सत्रुघ्न ,परमेंद्र, आयुष, शिवम् ,सत्यानारायण, पुरुषोत्तम, खुलेश, सुमेर है. सॉफ्टबॉल महिला टीम मे अंजली खलखों, प्रियंका, वैशाली, ज्योति, तुंगकेशरी,दिव्या, मेघा, चेतना सिंह, कविता शर्मा, चेतना रेड्डी, सृष्टि, नंदनी, दीपिका साहू, निधि , रोशनी, रिया सोमददार है. सॉफ्टबॉल महिला टीम ७ मार्च को को वही बेसबॉल पुरुष टीम ११ मार्च को बिलासपुर से रवाना होगी. टीम के कोच अख्तर खान व लखन देवांगन है.