जैन प्रीमियर लीग में आजाद शेर और श्री शुभम राइडर्स सेमी फाइनल में
मेयर यादव ने कहा – ऐसे आयोजन से सामाजिक समरसता बढ़ती है..
बिलासपुर । फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज दूसरे दिन जैन प्रीमियर लीग 2022 के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए महापौर रामशरण यादव ने कहा कि जैन समाज द्वारा यह बहुत अच्छी पहल है। सामाजिक समरसता ऐसे आयोजन से बढ़ती है। यह पहला अवसर है जब जैन समाज द्वारा एक परिवारिक वातावरण में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप की पहल पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। महापौर ने आज मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार खिलाड़ियों को बांटे तथा खिलाडियों का परिचय लेकर जैन समाज के पदाधिकारियों को बधाई दी। दूसरे दिन के मैच में बेहतर पारी खेलते हुए आजाद शेर और शुभम राइडर्स ने सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित किया। वही सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आज वर्धमान 11 स्टार्स तथा बाहुबली के बीच खेले गए मैच में वर्धमान 11 स्टार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 विकेट से यह मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रितेश जैन को दिया गया। प्लेयर आफ द मैच मयंक जैन को प्रदान किया गया। कल जैन प्रीमियर लीग का पुरस्कार वितरण समारोह होगा। सांसद अरुण साव कल विजेता टीम एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान करेंगे। जैन समाज के अध्यक्ष वीर कुमार जैन ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर महापौर रामशरण यादव, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। खेल मैदान में महेश जैन, संदीप जैन के अलावा जैन महासभा के संरक्षक प्रवीण सिंघाई, एससी जैन, प्रमोद जैन भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए पहुंचे हैं। आयोजन को सफल बनाने में स्वाति जैन ,संगीता जैन, शिप्रा जैन, सीमा जैन तथा जैन समाज के पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा। आज के मैच में पराग जैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 बॉल में 24 रन बनाएं। पराग जैन तथा रूपेश जैन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार महापौर के हाथो प्रदान किया गया।