NAVBHARAT ALL INDIA HOCKEY TOURNAMENT सेल अकादमी छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम को १२-० से मात देते हुए जीता आज का मुकाबला
नवभारत आल इंडिया हॉकी के पांचवे दिन का पहला मैच आरके फाउंडेशन और यंग स्टार हरयाणा के बीच खेला गया. दोनों ही टीम ने संभलकर खेला. पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमें कोई स्कोर नहीं कर पाया. हरयाणा की टीम ने इस मुकाबले को २-१ से जीत लिया. आज के दूसरे मुकाबले में सेल अकादमी ने छत्तीसगढ़ पुलिस को धो डाला. जबरदस्त अटैकिंग हॉकी का मुजायरा सेल अकादमी ने करते हुए मैच को १२-० से मुकाबला अपने नाम किया. सेल से खेले खिलाड़ी हिमांशु ने ३ गोल आज के मैच में किया. आज का आखरी मैच महिला वर्ग में मेरठ और जागृहि के टीम के बीच खेला गया जिसमे मेरठ की कप्तान रीता की शानदार खेल और किये २ गोल की बदौलत मैराथन यह मुकाबला १ के मुकाबले ३ गोल से जीत लिया. नवभारत द्वारा आयोजित इस अखिल भारतीय मुकाबले में बड़ी संख्या में लोग राष्ट्रिय खेल का लुत्फ़ ले रहे है.