RANJI UPDATE छत्तीसगढ़ ने दिल्ली को पहली पारी में सस्ते में चलता कर हासिल किया बढ़त
गुवाहाटी के नेहरू स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच में छत्तीसगढ़ ने दिल्ली को कड़ी चुनौती दिया है। तीसरे दिन के खेल की शुरुआत दिल्ली ने कल बनाये १०८ रनो पर ३ विकेट से शुरू किया। पहली पारी में दिल्ली की पूरी टीम २९५ रनो पर आल आउट हो गई। दिल्ली की पारी में नितीश राणा ने ७१ और ललित यादव ने ६० रनो की पारी खेला। छत्तीसगढ़ की टीम ने जहा बलबाज़ी में जलवा बिखेरा वही गेंदबाज़ी में भी दिल्ली को कस्ते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। रवि किरण, शुभम अग्रवाल, सुमित रुइकर तीनो गेंदबाज़ ने दिल्ली के बल्लेबाज़ों को हर रेगुलर इंटरवल पर चलता किया। तीनो गेंदबाज़ ने ३-३ विकेट झटके। पहली पारी के आधार पर छत्तीसगढ़ की टीम को १८७ रनो का बढ़त मिला। दिल्ली की दूसरी पारी सधी हुई रही और उनके सलामी जोड़ी ने बिना किसी नुक्सान के ८३ रन जोड़ें जिसमे यश धूल के ५६ रन शामिल है। कल आखरी दिन का मैच बचा है जिसमे छत्तीसगढ़ को अर्ली ब्रेकथ्रू लेना होगा और दिल्ली के रनो की गति को न केवल रोकना है बल्कि विकेट्स भी हासिल करना है। छत्तीसगढ़ इस मैच में आउट राइट विक्ट्री की तलाश में होंगे।