CPL T-20 बिलासपुर में हुआ सीपीएल का आगाज़ शुरआती मैच में मेज़बान टीम ने भिलाई इंडियंस को दिया मात
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ प्रीमीयर लीग का आयोजन राजा रघुराज स्टेडियम में किया गया । पहला मैच फिल फाइटर बिलासपुर ने जीता। फिल फाइटर के कप्तान संतोष साहू ने नाबाद पारी खेलते हुए 59 बॉल में नाबाद 81 रन बनाए और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। फिल फाइटर ने यह मैच 2 विकेट खोकर ही जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भिलाई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 128 रन बनाए । फिल फाइटर के बबलू लाल ,अरविंद धीरज ,जगन्नाथ, लोव्यम राजपूत शानदार गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट लिए तथा युवराज ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए भिलाई इंडियंस के महत्वपूर्ण दो विकेट लिए। आज राजा रघुराज स्टेडियम में महापौर रामशरण यादव, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडे, कांग्रेसी स्पोर्ट्स सेल के अध्यक्ष प्रवीण जैन,फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया ,सभापति शेख नसरुद्दीन ,मनोज तिवारी तथा कांग्रेसी स्पोर्ट्स सेल के पधाधिकारियो ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। आज के मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले तथा बेहतर पारी खेलने वाले फिल फाइटर के कप्तान संतोष साहू को टीम ऑनर के प्रवीण झा एवम नितबाभ सरकार के द्वारा ₹11000 का इनाम तथा ट्राफी प्रदान की गई। मैच का शुभारंभ करते हुए महापौर रामशरण यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों से कस्बों से खिलाड़ियों को निकालने के लिए सी पी एल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खेल के क्षेत्र में तथा खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए प्रदेश में तीन तीन बड़ी अकैडमी 45 करोड़ की लागत से खेल मैदान का निर्माण किया है। ग्रामीण क्षेत्र में खिलाड़ियों को अवसर देने के लिए कांग्रेसी स्पोर्ट्स सेल यह आयोजन कर रही है ताकि गांव वा कस्बे के खिलाड़ी जिन्हें खेल मैदान में मौका नहीं मिलता उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिल सके। झीरम के शहीदों की स्मृति में आयोजित इस प्रतियोगिता में उन्होंने कांग्रेस के शहीद 32 नेताओं को श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित की। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडे ने इस प्रतियोगिता को लेकर कहा कि खेल के क्षेत्र में तथा शारीरिक रूप से शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल को नई दिशा देने के लिए प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल अच्छी पहल कर रहा है। टी 20 क्रिकेट मैच में छत्तीसगढ़ खेल स्पोर्ट्स के प्रवीण जैन तथा फाऊंडेशन क्रिकेट अकादमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया के सहयोग से यह प्रतियोगिता हो रही है। इस अवसर पर सभापति शेख नसरुद्दीन, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ,फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया, मनोज तिवारी, प्रवीण झा आदि ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। महापौर रामचरण यादव ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर टॉस कराया। फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया जो की छत्तीगढ़ प्रीमियर लीग टी 20 के संभागीय प्रभारी वा कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के जिला अध्यक्ष राजा अवस्थी ने स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन तथा महापौर रामशरण यादव समेत सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के इस प्रितियोगिता से वे खिलाड़ी सामने आएंगे जिन्हें अबतक बड़ा प्लेटफार्म नही मिला उन्होंने में दोनो टीम के खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि राजा रघुराज स्टेडियम में 4 मैच 8,10 तथा 11 मार्च को खेला जाएगा । कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग के आयोजन प्रदेश में 3 खेल मैदानों में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सपना था कि खिलाड़ियों का विकास हो पप्रतिभा आगे आए पेशेवर खेल से गांव के खिलाड़ियों को जोड़ने के लिए कांग्रेसी सपोर्ट सेल राज्य सरकार के सहयोग से यह आयोजन कर रही है। प्रवीण जैन ने बताया कि 32 जिलों के 4000 खिलाड़ी छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर समीर अहमद ,मनोज तिवारी, सुरेश टंडन, तौसीफ खान , डा. सुरेश शुक्ला ,लकी मिश्रा, निशांत वर्मा ,धीरज साहू, आदि मौजूद थे।