CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK एमएलबी कप मेजर लीग बेसबॉल स्पर्धा में अजीज पब्लिक स्कूल ने जीते अपने दोनों मुकाबले
एमएलबी कप मेजर लीग बेसबॉल रीजनल राउंड प्रतियोगिता 30 अप्रैल से 2 मई तक आधारशिला सैनिक स्कूल एवं छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में आयोजित किया जा रहा हैं.
छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ की महासचिव सुश्री मिताली घोष ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन 1 मई को छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में पहला मैच मुंगेली बेसबॉल क्लब एवं सांदीपनी एकेडमी मस्तूरी के बीच खेला गया. जिसमें सांदीपनी के खिलाड़ियों ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर मैच में शुरुआत से ही अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखा एवं मुंगेली बेसबॉल क्लब के टीम को एक भी रन नहीं बनने दिया. मैच को मुंगेली बेसबॉल क्लब से एक तरफा जीत हासिल किया. मैच के स्कोर 06-00 रहा. दूसरा मैच अजीज पब्लिक स्कूल एवं सांदीपनी एकेडमी के बीच रहा. अजीज पब्लिक स्कूल के बेसबॉल खिलाड़ियों ने मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए मैच को सांदीपनी एकेडमी से 13-05 से जीत हासिल किया.
तीसरा मैच अजीज पब्लिक स्कूल विरुद्ध मुंगेली बेसबॉल क्लब के बीच रहा जिसमें अजीज पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में दूसरे मैच में भी अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच में शुरुआत से ही बढ़त बनाई रखी एवं मैच को दो इनिंग पहले ही जीत लिया जहां अजीज पब्लिक स्कूल का स्कोर 06 रन एवं मुंगेली बेसबॉल क्लब का स्कोर 0 रहा और अपने पुल के सभी मैच को अजीज पब्लिक स्कूल जीता.
दूसरी ओर आधारशिला सैनिक स्कूल कोनी ग्राउंड नंबर 2 में मैच जी.पी.एम.विरुद्ध नेशनल स्कूल के बीच रहा जिसमें दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने जीत के लिए कड़ी मेहनत करते हुए दिखाई दिए. नेशनल स्कूल के खिलाड़ियों के कुछ गलतियों की वजह से मैच को अपने हाथों से गवा दिया. मैच का स्कोर 15/03रहा और मैच को जीपीएम ने जीत लिया.
मैच के दौरान मुख्य अतिथि आधारशिला विद्या मंदिर के चेयरमैन डॉ अजय श्रीवास्तव थे। इन सभी मैच के निर्णायक के रूप में अंकुर रजक, योगेंद्र यादव, आकाश कश्यप, आयुष केसरवानी, मुकेश कश्यप, अर्जुन सिंह कुर्रे ने अपनी भूमिका निभाई।