CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK इंटरनेशनल एथलेटिक्स स्पर्धा से शहर लौटने पर अमरनाथ सिंह का हुआ भव्य स्वागत
21वी एशियन U-20 एथलेटिक्स प्रतियोगिता 24 से 27 अप्रैल को दुबई मे आयोजित हुआ. जिसमे अमरनाथ सिंह छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के महासचिव इंडियन एथलेटिक्स टीम के मैनेजर के रूप मे भाग लिए थे।
दिल्ली से बिलासपुर आगमन पर चकारभाटा एयरपोर्ट मे बिलासपुर जिला के विभिन्न खेल संघों द्वारा भव्य स्वागत किया गया, जिसमे मुख्यतः तैराकी, फूटबाल, मुक्केबाज़ी, शतरंज, हैंडबाल, बास्केटबाल, वालीबाल, खो खो आदि खेल संघ के खिलाड़ी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.
इस अवसर पर डॉक्टर अजय सिंह, हेमंत सिंह परिहार, टी रमेश बाबू, जीवन रजक, शंकर पांडे, गोपी संतोष, आनंद कुमार, विकास, सी नवीन कुमार, बी अनिल कुमार, देवेंद्र यादव, श्रवण कुमार, दिनेश सिंह, पवन तिवारी, जुड रोड्रिग्स, वाई नागू राव, लेस्टर स्मिथ, बीएस यादव, विनय सिंह, दिनेश सिंह ठाकुर, के श्रीनु, रवि पारिक, के श्रीनिवास, विक्रांत ककड़, दीपक साहू, विक्रम साहू आदि उपस्थित थे। यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता एवं सह. सचिव हेमंत सिंह परिहार ने दिया।