CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ CENTRAL DESK सीनियर एशियन कुराश चैंपियनशिप के ट्रायल में शामिल होंगे आदित्य और बैजनाथ
ईरान ( तेहरान) में जून माह में आयोजित होने वाली सीनियर एशियन कुराश चैंपियनशिप के लिए भारतीय कुराश टीम का सलेक्शन ट्रायल पुणे (येरवडा) के डिविजनल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 4 से 5 मई तक आयोजित किया जायेगा.
जिसमें छत्तीसगढ़ के अंतराष्ट्रीय निर्णायक आदित्य सिंह एवं बैजनाथ गुप्ता को ट्रायल में बतौर निर्णायक की अहम भूमिका निभाने के लिए अंतराष्ट्रीय कुराश महासंघ तकनिकी निर्देशक रवि कपूर द्वारा नियुक्त किया गया है.
READ THIS ARTICLE KHELNEWZ BILASPUR DESK अंतर विद्यालय स्केटिंग प्रतियोगिता में डीपीएस ने जीते 6 स्वर्ण
पूर्व में भी दोनों ने कई अंतराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भारतीय कुराश टीम का हिस्सा रह चुके है. इनकी नियुक्ति पर अंतराष्ट्रीय कुराश महासंघ रवि कपूर, छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष शरद शुक्ला , महासंघ अध्यक्ष राजन वर्गीस , महासचिव विक्रांत कश्यप , तकनीकी कमीशन सदस्य सोमबीर सिंह ,राहुल व्यास , राकेश सोलंकी, छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन सदस्य आशीष यादव, वर्षा मिरी, ओमप्रकाश मिश्रा, सुकलाल यदु, गोपी देवांगन, जितन्द्र नामदेव, सरस्वती यादव, गौतम मिरी, रोशनी साहू ने शुभकामनाये दिए.