CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ KORBA DESK राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता हेतु जिले का चयन ट्रायल 4 मई को
बुशु एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा राजनांदगांव में आयोजित 15 वी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु कोरबा जिले की टीम का चयन ट्रायल का आयोजन 4 मई को सुबह 8 से 11 बजे तक किया जाना है। कोरबा जिला वूशु एसोसिएशन के सीईओ सियाराम बंजारे ने बताया कि उक्त सलेकशन ट्रायल में जिले के सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बालक बालिका खिलाड़ी निशुल्क भाग ले सकते है।
खिलाड़ियों को सेफ्टी इक्यूपमेंट, आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र अपने साथ लेकर प्रतियोगिता स्थल पर लाना होगा। चयन ट्रायल में पर्यवेक्षक के रूप में ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ मार्शल आर्ट प्रशिक्षक तारकेश मिश्रा उपस्थित रहेंगे।
READ THIS ARTICLE KHELNEWZ DURG DESK हेमचंद विश्वविद्यालय की नेटबाॅल महिला टीम आल इंडिया प्रतियोगिता के लिए हुए रवाना
राज स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित खिलाड़ियों को जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान एवं सचिव डी सुरेश क्रिस्टोफर द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जिले के खिलाड़ी चयन ट्रायल संबंधी किसी भी जानकारी के लिए सियाराम बंजारे 8109305218, जुनैद आलम 8871264379 , महेंद्र पासी से संपर्क कर सकते हैं।