RANJI UPDATE छत्तीसगढ़ के बल्लेबाज़ों ने दूसरे दिन भी धोया दिल्ली के गेंदबाज़ो को
छत्तीसगढ़ की रणजी टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दूसरे दिन कल के ४ विकेट के नुक्सान पर बनाये २९० रनो से आगे खेलते हुए ४८२ रन ९ विकेट खोकर १४५ ओवर में बनाये। छत्तीसगढ़ की और से आज के शतक वीर रहे शशांक सिंह जिन्होंने १२२ रन जोड़े वही अमनदीप लगातार एक छोर पर बल्लेबाज़ी करते हुए बनाये नाबाद १५४ रन। टेलेंडर्स ने भी बल्लेबाज़ों का शानदार साथ देते हुए मोहम्मद शाहबाज़ हुसैन ने १९ रनो का योगदान दिया वही रवि किरण १६ रन बनाकर नॉट आउट रहे। दिल्ली की और से सबसे सफल गेंदबाज़ रहे विकास मिश्रा जिन्होंने ६ विकेट झटके। दिल्ली की टीम ने आज का खेल ख़तम होने तक ३ विकेट के नुकसान पर ३० ओवर में १०८ रन बना लिए थे। यश धूल और क्षितिज शर्मा ने २९ रनो का दोनों ने योगदान दिया। नितीश राणा २० रन बनाकर नाबाद खेल रहे है। ४ दिवसीय रणजी मुकाबले में छत्तीसगढ़ को कल कासी हुई गेंदबाज़ी करना होगा जिससे मैच पर पकड़ बनाया जा सके और आउट राइट विक्ट्री मिल सके।