CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK कलरिपयतु का चार दिवसीय राज्य स्तरीय विशेष प्रशिक्षण शिविर आज से दल्लीराजहरा में
कलरिपयतु भारत सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय से मान्यता प्राप्त खेल है तथा इस भारतीय मार्शल आर्ट्स खेल को राष्ट्रीय खेल, खेलो इंडिया यूथ गेम्स एवं स्कूल खेल (SGFI) में शामिल किया जा चुका है।
कलरिपयतु भारत का सर्वाधिक प्राचीन मार्शल आर्ट है जिसे 9वीं से 11वीं शताब्दी के मध्य उत्पन्न हुआ ऐसा माना जाता है जिसका उपयोग युद्ध मे किया जाता था। कलरिपयतु को सभी मार्शल आर्ट्स की जननी भी कहा जाता है।
आगामी तमाम राष्ट्रीय आयोजनों यथा खेलो इण्डिया, राष्ट्रीय खेल और नेशनल चैंपियनशिप की तैयारियों एवं अच्छे प्रदर्शन हेतू साथ ही नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए छ ग कलरिपयतु संघ के तत्वावधान में बालोद जिला कलरिपयतु संघ एवं मार्शल आर्ट्स क्लब दल्लीराजहरा के सहयोग से चार दिवसीय राज्य स्तरीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ओपन एयर थिएटर, दल्लीराजहरा में किया जा रहा है।
READ THIS ARTICLE KHELNEWZ RAIPUR DESK राज्य स्तरीय सीनियर एवं यूथ एथलेटिक्स चयन ट्रॉयल सम्पन्न
शिविर के मुख्य कोच जो भारतीय कलरिपयतु फेडरेशन के सुप्रसिद्ध एवं राष्ट्रीय कोच, निर्णायक केरल के श्रीजेयन रात्रि 10.30 बजे तक दल्लीराजहरा पहुँच जाएंगे और उनके द्वारा आज 01 मई को राज्य स्तरीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का प्रातः 07 बजे से प्रथम सेशन किया गया है.
कलरिपयतु खेल का आगामी शिविर शीघ्र ही कोरबा या बिलासपुर में आयोजित किये जाने की संभावना है ताकि राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शिविर का अधिकतम लाभ मिल सके।
रायपुर से टिकेश्वरी साहू, वैभवी दामा, दिव्या अग्रवाल, समिधा अग्रवाल, भार्गवी उईके, वैष्णवी खरखते, तोशी पाण्डेय, नीलेश्वरी पटेल, प्रवीण जायसवाल, शुभांश मानिकपुरी, भावजोत सिंह, विंध्यकुमार सोनी, आर्यन पटेल, अर्चित केशरवानी, जय कुमार, सोहैल मोकाती, आदित्य सोलंकी और सौम्य कुमार प्रसाद आदि जिला कलरिपयतु संघ रायपुर के अध्यक्ष अनीस मेमन के निर्देशन एवँ सचिव अमन यादव के नेतृत्व में भाग लेंगे।