CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK राज्य स्तरीय सीनियर एवं यूथ एथलेटिक्स चयन ट्रॉयल सम्पन्न
छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सीनियर एवं यूथ एथलेटिक्स चयन प्रक्रिया का आयोजन स्वामी विवेकानंद एथलेटिक्स स्टेडियम कोटा मे 27 से 28 अप्रैल को किया गया I चयन प्रक्रिया मे छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों से 285 खिलाड़ी, प्रशिक्षक एवं तकनीकी अधिकारी आदि भाग लिए ।
प्रतियोगिता मे AFI के मापदंडो के आधार पर छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ कि चयन समिति द्वारा चयनित खिलाडी 27 वी नेशनल फ़ैडरेशन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप भूबनेश्वर (ओड़ीसा), 63 वी नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप पंचकुला (हरियाणा) एवं नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप बिलासपुर (छत्तीसगढ़) मे भाग लेंगे.
चयनित खिलाड़ियो की सूची जल्द ही जारी किया जाएगा । यह चयन प्रक्रिया छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जीएस बाम्बरा के उपस्थिती मे आयोजित हुआ. चयन प्रक्रिया के आयोजन सचिव रविशंकर धनगर थे, वही चयनकर्ता श्री धनगर, अनिरुद्ध, दिनेश कुमार तांडी और अरुण कुमार पाल थे. तकनीकी अधिकारी के रूप मे आरके पिल्ले, सुशील कुमार मिश्रा, पीजी जय कृष्णन, परमेश्वर राम भगत, सुदर्शन सिंह, दीपक जे पटेल, रवीद्र कुमार देशमुख, मेजर सिंह, शिव कुमार, कु. भारती सोनकर, तुलसी राम साहू, गुरमीत सिंह अठवाल, दीपक कुमार साहू, के श्रीनु, आशीष जायसवाल, दामोदरन, जयप्रकाश, कु. यमिनी धनगुन, कु रुचिका, कु सोनी, कपिल चौधरी एवं हिमांशु चंद्राकार आदि उपस्थित रहे । यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता एवं सह. सचिव हेमंत सिंह परिहार ने दिया।