CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK एमएलबी मेजर लीग बेसबॉल रीजनल राउंड प्रतियोगिता बिलासपुर बेसबॉल क्लब ने जीते दोनों मुकाबले
एमएलबी कप 2024 मेजर लीग बेसबॉल रीजनल राउंड प्रतियोगिता बिलासपुर में 30 अप्रैल से 2 मई तक आधारशिला सैनिक स्कूल एवं छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में आयोजित किया जा रहा हैं.
छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ की महासचिव की महासचिव सुश्री मिताली घोष ने बताया कि एमएलबी कप 2024 रीजनल राउंड प्रतियोगिता में कल 12 टीम भाग ले रही है. जिसमें बिलासपुर बेसबॉल क्लब, महर्षि विद्या मंदिर स्कूल, संदीपनी पब्लिक स्कूल, जेके नेशनल स्कूल, कटघोरा बेसबॉल क्लब, प्रयास अकैडमी कवर्धा, नेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल टीम 1 एवं सांदीपनी अकेडमी नेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल 2 टीम,अजीज पब्लिक स्कूल डोंगरगढ़, मुंगेली बेसबॉल क्लब टीमों ने भाग लिया.
प्रतियोगिता के प्रथम दिन छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में पहला मैच बिलासपुर बेसबॉल क्लब एवं सांदीपनी पब्लिक स्कूल मस्तूरी के बीच खेला गया. जिसमें बिलासपुर बेसबॉल क्लब के खिलाड़ियों ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर मैच में शुरुआत से ही अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी एवं सांदीपनी पब्लिक स्कूल के टीम को एक भी रन नहीं बनने दिया. इस मैच में अभिराज, अभीतेज, सोनाली,संदीप, सत्य प्रकाश,विशाल शान,पी मुक्तेश, परिधि ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए लगातार रन बनाएं जिसके वजह से टीम ने आखरी तक अपना प्रदर्शन अच्छा रखा और मैच को सांदीपनी पब्लिक स्कूल से एक तरफा जीत हासिल किया. मैच के स्कोर 22-00 रहा.
दूसरा मैच महर्षि विद्या मंदिर स्कूल एवं सांदीपनी पब्लिक स्कूल के बीच रहा जिसमें दोनों ही टीमों ने जीतने के लिए एक दूसरे के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते देखा गया एवं महर्षि विद्या मंदिर स्कूल के बेसबॉल खिलाड़ियों ने मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए मैच को सांदीपनी पब्लिक स्कूल से 10-0 से जीते.
READ THIS ARTICLE KHELNEWZ RAIPUR DESK मेगा समर कैम्प में 5 विभिन्न खेलो से पारंगत होंगे खिलाड़ी
तीसरा मैच महर्षि विद्या मंदिर स्कूल विरुद्ध बिलासपुर बेसबॉल क्लब के बीच रहा जिसमें बिलासपुर बेसबॉल क्लब के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में दूसरे मैच में भी अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच में शुरुआत से ही बढ़त बनाई रखी एवं मैच को दो इनिंग पहले ही जीत लिया जहां बिलासपुर बेसबॉल क्लब का स्कोर 13 रन एवं महर्षि विद्या मंदिर स्कूल का स्कोर 0 रहा.
पुल के सभी मैच को बिलासपुर ने जीता वहीं दूसरी ओर आधारशिला सैनिक स्कूल कोनी ग्राउंड नंबर 2 में पहला मैच कटघोरा बेसबॉल क्लब विरुद्ध जे.के नेशनल स्कूल फरहदा के बीच रहा जिसमें दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने सघर्ष किये. कोरबा बेसबॉल क्लब के खिलाड़ियों ने भी अपनी तरफ से अच्छे खेल का प्रदर्शन किया जे.के नेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने कुछ गलतियों की वजह से मैच को अपने हाथों से गँवा दिया. मैच का स्कोर 10/00 रहा. सभी मैच के निर्णायक के रूप में अंकुर रजक, योगेंद्र यादव, आकाश कश्यप, आयुष केसरवानी, मुकेश कश्यप, अर्जुन सिंह कुर्रे ने भूमिका निभाई।